चित्र : ग्रीन हाइड्रोजन प्रतीक चित्र* ग्रीन हाइड्रोजन क्या है ? ग्रीन हाइड्रोज एक तरह की स्वच्छ ऊर्जा है , जो रीन्युबल एनर्जी जैसी सोलर पावर का इस्तेमाल कर पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में बांटने से पैदा होती है। बिजली जब पानी से होकर गुजारी जाती है तो हाइड्रोजन पैदा होती है। ये हाइड्रोजन कई चीजों के लिए ऊर्जा का काम कर सकती है। हाइड्रोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाली बिजली रिन्युबल एनर्जी स्त्रोत से आती है। लिहाजा इससे प्रदूषण नहीं होता है। इसीलिए इसे ग्रीन हाइड्रोजन कहते हैं। ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन कहा जाता है और भविष्य में भारत ग्रीन हाइड्रोजन का हब बनेगा। ग्रीन हाइड्रोजन से कार्बन नहीं निकलता , इसका इस्तेमाल कार , बस , हवाई जहाज , जहाज , रॉकेट में किया जा सकता है। यह कम खपत में ज़्यादा चलता है , पेट्रोल डीज़ल से 3 गुना पावरफुल और अच्छा होता है। अब प्रश्न उठता है कि यह अभी तक क्यों इसका इस्तेमाल नहीं होता था? तो दिक्क्त ये है कि ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन बहुत महंगा है। पेट्रोल की तुलना में इसका रेट 3 गुना है। ग्रीन हाइड्रोजन 350-400 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है।
Comments
Post a Comment