
हनुमानगढ़ । विद्यालय गुड डे डिफेन्स स्कूल, डबलीराठान, हनुमानगढ़ में विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि निदेषक, गुरू हरकृष्ण पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, हनुमानगढ श्री दर्षन सिंह भूपल जी रहे। सर्वप्रथम निदेषक श्री दिनेष जुनेजा एवं अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा, श्री खुषालदास विष्वविद्यालय, हनुमानगढ़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम बिष्नोई गुड डे डिफेन्स स्कूल, हनुमानगढ़ ने पुष्पगुच्छ देकर श्री दर्षन सिंह जी भूपल का स्वागत किया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता घुड़सवारी में अव्वल रहे विद्यार्थी अभिषेक गोस्वामी, भूपेन्द्र एवं डेनिस को सम्मानित किया गया जो कि जिला सोनिपत हरियाणा में हुई थी। इसके बाद उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाला आट्या-पाट्या में अव्वल रहे विद्यार्थी ओंकार, अतुल बगोरिया को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया। इसके बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर ताईक्वांडो खेल जो कि श्रीलंका में खेला गया जिसमें विद्यालय की विद्यार्थी सीमनन ने स्वर्ण पदक हासिल किया को समानित किया गया। इसके बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर ताईक्वांडो जो कि नेपाल में आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी ने स्वर्ण पदक विजेता गुरतेज एवं सिल्वर पदक विजेता आेंकार को सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त कक्षानुसार कक्षा नर्सरी के जन्माष्टमी प्रतियोगिता में प्रथम हार्दिक व द्वितीय षिरत तथा फ्लॉवर पॉट कम्पीटिषन में प्रथम यषवी व द्वितीय सीरत कौर तथा यूकेजी में जम्पिंग रेस कम्पीटिषन में प्रथम रहे पर्ल, द्वितीय मायरा व फैन्सी ड्रैस कम्पीटिषन में
प्रथम आराध्या व दिवाली प्रोजेक्ट में प्रथम लविष व द्वितीय पर्ल व कक्षा यूकेजी में स्पून रेस में प्रथम व द्वितीय, डॉईंग में प्रथम, कक्षा प्रथम में अनुषासन में प्रथम आंचल, एफए-1 एवं एफए-2 में प्रथम तनिष व द्वितीय टीना इसी प्रकार कक्षा द्वितीय में फ्रॉग रेस कम्पनीटिषन में प्रथम सूर्यकान्ता,
द्वितीय सुखमन, जम्पिंग रेस कम्पीटिषन में प्रथम गुरबीन, द्वितीय दक्षप्रीत, रेस कम्पीटिषन प्रथम स्थान तनिष, द्वितीय स्थान ईषा, नियमित उपस्थिति में सुखमन, लिखित परीक्षा में सूर्यप्रताप, अनुषासन में अभिजीत, फोर्मेटीव असेसमेन्ट में प्रथम अभिषेक, द्वितीय दीपांकर, कक्षा तृतीय में स्पून रेस में प्रथम पुनीत व द्वितीय अमरजीत, कक्षा चतुर्थ में 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान गौरव, स्टेट लेवल स्केटिंग में गोल्ड मेडल शानू गोदारा कक्षा पांचवी में 200मीटर रेस में प्रथम ईषा और द्वितीय प्रिंसी, कक्षा छठी में 200मीटर रेस में प्रथम साक्षी, द्वितीय योगिता, कक्षा सातवीं में 200मीटर रेस में प्रथम रिषिता, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रथम रजनी कक्षा आठवीं में आर्ट एवं क्रॉफ्ट में प्रथम स्थान महकदीप, नियमित उपस्थिति में आदित्य, कक्षा नौवीं में फोर्मेटिव असेसमेन्ट में प्रथम स्थान पर अनामिका व द्वितीय स्थान पर राजवीर, कक्षा 11वीं कला वर्ग में फोर्मेटिव असेसमेन्ट प्रथम स्थान अमनप्रीत कौर और नियमित उपस्थिति आषीष कुमार, 11वीं कॉमर्स में फोर्मेटिव असेसमेन्ट प्रथम स्थान चंदनतायल व नियमित उपस्थिति में स्नेहजीत कौर, कक्षा11वीं विज्ञान वर्ग में फोर्मेटिव असेसमेन्ट में प्रथम स्थान रॉबिन और नियमित उपस्थिति में राजवीर, कक्षा 12वीं विज्ञान/कृषि वर्ग में प्रथम स्थान पारूल चराया और सुमित, एवं कृषि वर्ग में प्रधानमीणा, कक्षा 12वीं कला वर्ग में फोर्मेटिव असेसमेन्ट में प्रथम स्थान षिवानी पूनिया और अनुषासन में साहिल सिहाग को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती रेनू मुदगल्, गुड डे डिफेन्स स्कूल, हनुमानगढ़ एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अनुराग छाबडा़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री आर.एन. चौधरी, गुड डे डिफेन्स स्कूल, हनुमानगढ, डॉ0 स्वाती जोषी, प्राचार्य एस के डी कॉलेज फोर हायर एजुकेषन, हनुमानगढ़, डॉ0 कोविद, डॉ0 कबीर शर्मा, रजिस्ट्रार श्री खुषालदास विष्वविद्यालय, डॉ0 विक्रम सिंह औलख, डीईन फैकल्टी ऑफ एजुकेषन एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे।