
हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजीत कौर धालीवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने शहर के कई वार्डो मैं विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रामप्रताप के समर्थन में जनसम्पर्क कर वोट मांगे । जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं को बताया कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में जितने विकास कार्य करवाए गए हैं आज तक किसी ने नहीं करवाए। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में शहर की प्रत्येक गली मोहल्ले में सीसी सड़कों का निर्माण पक्की नालियों का निर्माण सहित अनेको विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी आप लोग मुझे हनुमानगढ़ से जीता कर विधानसभा में भेजते हैं तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।