
हनुमानगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रामप्रताप के समर्थन में टाउन की धानमंडी में ठेकेदार देवी शंकर के नेतृत्व में फूडग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन कार्यालय के सामने नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रामप्रताप ने कहा कि एकमात्र भाजपा पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है तथा हर वर्ग का बिना भेदभाव के विकास करवाती है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा सरकार ने आमजन के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की है तथा हनुमानगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर खुले मन से बजट दिया गया था कि शहर में विकास की कोई कमी ना आए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पिछले 5 सालों में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास कार्य करवाए गए हैं पहले किसी राज में करवाए गए हो। उन्होंने उपस्थित आमजन को आने वाली 7 दिसंबर को कमल के फूल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। नुक्कड़ सभा के पश्चात डॉ रामप्रताप को गुड व केलों से तौला गया तथा भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रामप्रताप को खुला समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम बंसल, पार्षद राजेश पवार, निहालचंद, कैलाश, कालू यादव, सूरजराम थौरी, धर्मपाल खंडेलवाल, कृष्ण शर्मा, मालजी सारडा, लकी अरोड़ा, संतोष, रामचंद्र तो, कुरडाराम सहित भारी संख्या व्यापारी व तौला धानका मजदूर उपस्थित थे।