
हनुमानगढ़ । सेठ खुशाल दास विश्वविद्यालय में स्पीक मैके कार्यक्रम के अंतर्गत उड़ीसा के कलाकार समूह की ओर से पारंपरिक लोक नृत्य संबलपुरी की शानदार प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय प्रबंध समिति के बाबूलाल जुनेजा दिनेश जुनेजा द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्पिक मैके के मनीष जांगिड़ एवं भारतेंदु सैनी ने बताया कि स्पिक मैके द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति को जिंदा रखना और उस संस्कृति के बारे में देश के भविष्य और आज के विद्यार्थियों को जानकारी देना है । कार्यक्रम में उड़ीसा से आए 15 सदस्य फोक आर्टिस्ट के दल ने महाविद्यालय में लोक नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित विद्यार्थी दर्शकों का न केवल मनोरंजन किया बल्कि भारत की एकता व विविधता के साक्षात दर्शन भी करवाए। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में पंचवधो ढोल, निसान, तासा, झांझ, मुहरी आदि का प्रयोग करते हुए एलाजड़ माएलाजड़ नृत्य, करमा नृत्य, डालखाई नृत्य, जांहिफूल नृत्य, ढाप नृत्य आदि की प्रस्तुति से उपस्थित विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।