
हनुमानगढ़। इनरव्हील क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन के राजकीय संस्कृत विद्यालय में बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों में गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष वीना गर्ग ने बताया कि क्लब समय-समय पर समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहता है और राजकीय संस्कृत विद्यालय को क्लब ने गोद भी लिया हुआ है जिसमें प्रत्येक जरूरतमंद विद्यार्थी को उनकी आवश्यकता अनुसार सामान उपलब्ध करवाया जाता है जिसके तहत आज जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। इस मौके पर क्लब पूर्व चेयरमैन मंजुला गर्ग, अध्यक्ष वीना गर्ग, एडिटर उषा बंसल, सह सचिव मीना बंसल, कोषाध्यक्ष आशा गोयल व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।