
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थय मिशन के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा जंक्शन के वार्ड नम्बर 14 में आउटरीच कैम्प लगाया गया। कैम्प में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा 103 मरीजों को लाभान्वित किया गया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया व मलेरिया, ब्लड़ शुगर, एचबी की जांच उपचार व परामर्श दिया गया। डॉ. अरविन्द पाठक ने उपस्थित लोगों को गर्भवती महिलाओं व अन्य को हर माह की 8 तारीख प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, शिशु स्वास्थय एवं देखभाल, टीकाकरण, स्वच्छता, मौसमी बीमारियों, 104, 108 एम्बुलेंस विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर हैल्थ मैनेजर सीताराम सैन व एएनएम कोमल पारिक ने गर्भवती व अन्य महिलाओं को महिला स्वास्थय एवं देखभाल, एएनसी जांच, कंगारू मदर केयर विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर डेंटल हाइजनिस्ट अंजू, एलटी पूरन सिंह, लखविन्द्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी।