
हनुमानगढ़ । राउमावि करणीसर सहजीपुरा द्वारा सार्वजनिक स्थल पर प्रथम बाल सभा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुखमहेन्द्र सिंह ने की।कार्यक्रम में एसीबीईओ रजनीश गोदारा,ग्राम पंचायत सहजीपुरा सरपंच जण्टा सिंह,एसएमसी अध्यक्ष डाॅ.फूलाराम कताला, ग्रामवासी विद्यालय स्टाफ मौजूद था।विद्यार्थियों ने मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।एसीबीईओ रजनीश गोदारा ने कार्यक्रम की सराहना की।एसएमसी अध्यक्ष डाॅ.फूलाराम कताला व प्रधानाचार्य सुखमहेन्द्र सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।मंच संयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी लालचन्द मानव ने किया।