
हनुमानगढ़।ग्रामपंचायत जंडावाली स्थित गुरुनानक नगर से 5 जेडीडब्ल्यू अर्जुन सिंह की ढाणी स्कूल तक की सड़क का नाम परिवर्तन नही करने की मांग को लेकर भाजपा पधाधिकारियो के साथ ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में ग्रामपंचायत जंडा वाली स्थित गुरुनानक नगर से 5 जेडीडब्ल्यू अर्जुन सिंह की ढाणी स्कूल तक सड़क का निर्माण करवाया गया है और इसी नाम से उक्त सड़क स्वीकृत हुई है और यही नाम नींव पत्थर पर भी अंकित है।उन्होंने बताया कि गावं के प्रभावशाली व्यक्ति जसवीर सिंह पुत्र दयाल सिंह आदि कुछ लोग उक्त सड़क का नाम परिवर्तन करवाना चाहते है जिसपर सारे गावं निवासियों को आपत्ति है और गावं निवासी चाहते है कि जिस नाम से सडक स्वीकृत हुई है उसको बदला न जाये। ज्ञापन में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता उक्त सड़क के निर्माण कार्य के बोर्ड में सड़क स्वीकृत नाम ही अंकित करवाने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है।इसके अलावा 2 जेडीडब्ल्यू में चिकित्सालय निर्माण के लिए दानदाता बालचंद पुत्र केवलराम द्वारा दी गयी 2 बीघा जमीन पर ही हॉस्पिटल निर्माण की मांग का भी ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई,दर्शन सिंह,राजेन्द्र सिंह,रेशम सिंह,सतपाल,टहल सिंह,संतोष कुमार बिट्टू आदि मौजूद थे।